top of page
Search

व्रज - कार्तिक शुक्ल षष्ठी

Writer's picture: Reshma ChinaiReshma Chinai

व्रज - कार्तिक शुक्ल षष्ठी

Friday, 20 November 2020


श्रीजी में आज का श्रृंगार ऐच्छिक है. ऐच्छिक श्रृंगार नियम के श्रृंगार के अलावा अन्य खाली दिनों में ऐच्छिक श्रृंगार धराया जाता है.

ऐच्छिक श्रृंगार प्रभु श्री गोवर्धनधरण की इच्छा, ऋतु की अनुकूलता, ऐच्छिक श्रृंगारों की उपलब्धता, पूज्य श्री तिलकायत की आज्ञा एवं मुखिया जी के स्व-विवेक के आधार पर धराया जाता है.


मेरी जानकारी के अनुसार आज श्रीजी को फ़िरोज़ी रंग की ज़री पर सुनहरी ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित सूथन, चोली एवं घेरदार वागा का श्रृंगार धराया जायेगा. ठाड़े वस्त्र गुलाबी रंग के धराये जाते हैं.


ये इन्द्रमान भंग के दिन है अतः कार्तिक शुक्ल तृतीया से अक्षय नवमी तक इन्द्रमान भंग के कीर्तन गाये जाते हैं.


राजभोग दर्शन –


कीर्तन – (राग : धनाश्री)


कान्हकुंवर के कर पल्लव पर मानो गोवर्धन नृत्य करे ।

ज्यों ज्यों तान उठत मुरली में त्यों त्यों लालन अधर धरे ।।१।।

मेघ मृदंगी मृदंग बजावत दामिनी दमक मानो दीप जरे ।

ग्वाल ताल दे नीके गावे गायन के संग स्वरजु भरे ।।२।।

देत असीस सकल गोपीजन बरषाको जल अमीत झरे ।

यह अद्भुत अवसर गिरिधरको नंददास के दुःख हरे ।।३।।


साज – श्रीजी में आज फ़िरोज़ी रंग की सुरमा सितारा के कशीदे के ज़रदोज़ी के काम वाली एवं हांशिया वाली पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.


वस्त्र – श्रीजी को आज फ़िरोज़ी रंग की ज़री पर सुनहरी ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित सूथन, चोली एवं घेरदार वागा धराये जाते हैं. पटका मलमल का धराया जाता हैं. ठाड़े वस्त्र गुलाबी रंग के धराये जाते हैं.


श्रृंगार – प्रभु को आज छोटा (कमर तक) हल्का श्रृंगार धराया जाता है. माणक एवं सोने के सर्व आभरण धराये जाते हैं.

श्रीमस्तक पर फ़िरोज़ी रंग की ज़री की गोल पाग के ऊपर सिरपैंच और क़तरा एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं.


श्रीकर्ण में कर्णफूल की एक जोड़ी धराये जाते हैं. श्वेत पुष्पों की दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती है.

श्रीहस्त में कमलछड़ी, लाल मीना के वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाते हैं.

पट फ़िरोज़ी व गोटी चाँदी की आती है.


प्रातः धराये श्रीकंठ के श्रृगार संध्या-आरती उपरांत बड़े (हटा) कर शयन समय छोटे (छेड़ान के) श्रृंगार धराये जाते हैं. श्रीमस्तक पर चीरा पर लूम तुर्रा रूपहरी धराये जाते हैं


0 views0 comments

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page