top of page
Search

व्रज – पौष शुक्ल पूर्णिमा

Writer's picture: Reshma ChinaiReshma Chinai

व्रज – पौष शुक्ल पूर्णिमा

Thursday, 28 January 2021


अरी में रतन जतन करि पायो ।

ऊधरे भाग आज सखी मेरे रसिक सिरोमनि आयो ।।१।।

आवतही उठ के दे आदर आगे ढिंग बैठायो ।

मुख चुंबन दे अधर पान कर भेट सकल अंग लायो ।।२।।

अद्भुत रूप अनूप श्यामको निरखत नैन सिरायो ।

निसदिन यही अपने ठाकुर को रसिक गुढ जश गायो ।।३।।


विशेष – वर्षभर में बारह पूर्णिमा होती है जिनमें से आज के अतिरिक्त सभी ग्यारह पूर्णिमाओं को नियम के श्रृंगार धराये जाते हैं अर्थात केवल आज की ही पूर्णिमा का श्रृंगार ऐच्छिक है.


ऐच्छिक श्रृंगार नियम के श्रृंगार के अलावा अन्य खाली दिनों में ऐच्छिक श्रृंगार धराया जाता है. ऐच्छिक श्रृंगार प्रभु श्री गोवर्धनधरण की इच्छा, मौसम की अनुकूलता, ऐच्छिक श्रृंगारों की उपलब्धता, पूज्य श्री तिलकायत की आज्ञा एवं मुखिया जी के स्व-विवेक के आधार पर धराया जाता है.


मेरी जानकारी के अनुसार आज प्रभु को किरीट धराया जायेगा जिसे खोंप अथवा पान भी कहा जाता है. किरीट दिखने में मुकुट जैसा ही होता है परन्तु मुकुट एवं किरीट में कुछ अंतर होते हैं :


- मुकुट अकार में किरीट की तुलना में बड़ा होता है.

- मुकुट अधिक गर्मी एवं अधिक सर्दी के दिनों में नहीं धराया जाता अतः इस कारण देव-प्रबोधिनी से डोलोत्सव तक एवं अक्षय तृतीया से रथयात्रा तक नहीं धराया जाता परन्तु इन दिनों में किरीट धराया जा सकता है.

- मुकुट धराया जावे तब वस्त्र में काछनी ही धरायी जाती है परन्तु किरीट के साथ चाकदार अथवा घेरदार वागा धराये जा सकते हैं.

- मुकुट धराया जावे तब ठाड़े वस्त्र सदैव श्वेत जामदानी (चिकन) के धराये जाते है परन्तु किरीट धराया जावे तब किसी भी अनुकूल रंग के ठाड़े वस्त्र धराये जा सकते हैं.

- मुकुट सदैव मुकुट की टोपी पर धराया जाता है परन्तु किरीट को कुल्हे एवं अन्य श्रीमस्तक के श्रृंगारों के साथ धराया जा सकता है.


कीर्तन – (राग : आसावरी)


नवल किशोर में जु बन पाये l

नव घनश्याम फले वा वैभव देखत नयन चटपटी लाये ll 1 ll

धातु विचित्र काछनी कटितट ता महीं पीत वसन लपटाये l

माथे मोर मुकुट रचि बहु विधि ऊर गुंजामनि हार बनाये ll 2 ll

तिलक लिलाट नासिका बेसरी मुख गुन कहत सुनाए l

‘चत्रभुज’ प्रभु गिरिधर तनमन लियो चोरी मंद मुसकाए ll 3 ll


साज – श्रीजी में आज लाल रंग की सुरमा सितारा के कशीदे के ज़रदोज़ी के काम वाली एवं हांशिया वाली शीतकाल की पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.


वस्त्र – आज श्रीजी को सफ़ेद साटन के का रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित सूथन, चोली, चाकदार वागा एवं सफ़ेद रंग के मोजाजी धराये जाते हैं. ठाड़े वस्त्र मेघश्याम रंग के धराये जाते हैं.


श्रृंगार – आज प्रभु को वनमाला का (चरणारविन्द तक) भारी श्रृंगार धराया जाता है. हरे मीना के सर्व आभरण धराये जाते हैं.

श्रीमस्तक पर जड़ाऊ कुल्हे के ऊपर सिरपैंच, जड़ाव का छोटा पान के ऊपर किरीट का बड़ा जड़ाव पान (खोंप) एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं. श्रीकर्ण में मयूराकृति कुंडल धराये जाते हैं. बायीं ओर हीरा की चोटी धरायी जाती है. कली, कस्तूरी एवं कमल माला धरायी जाती हैं. पीले एवं श्वेत पुष्पों की दो सुन्दर थागवाली मालाजी धरायी जाती हैं. श्रीहस्त में भाभीजी वाले वेणुजी एवं दो वेत्रजी धराये जाते हैं.

पट श्वेत एवं गोटी मीना की आती हैं.


0 views0 comments

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page